West Bengal

‘दाना’ चक्रवात के कारण सियालदह डिविजन में बंद रहेंगी लोकल ट्रेनें

लोकल ट्रेनें

कोलकाता, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात ‘दाना’ के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में रेलवे ने कई बड़े कदम उठाए हैं। खासकर तटीय क्षेत्रों में बड़ी सावधानियां बरती जा रही हैं, ताकि रेलवे और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, पूर्व रेलवे के सियालदह स्टेशन से गुरुवार रात आठ बजे के बाद कोई भी लोकल ट्रेन नहीं चलेगी। इसी तरह हसनाबाद, नामखाना स्टेशन से सियालदह के लिए कोई ट्रेन रवाना नहीं होगी। ये दिशा-निर्देश गुरुवार रात आठ बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक लागू रहेंगे।

गुरुवार देर रात या शुक्रवार सुबह पुरी और सागर द्वीप के बीच ‘दाना’ चक्रवात टकरा सकता है। इसे देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पुरी जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। दक्षिण भारत में चलने वाली लगभग सभी ट्रेनें प्रभावित होने की आशंका है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, हावड़ा, शालीमार और सांतरागाछी से कुल 85 लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि डाउन लाइन से आने वाली 93 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। इन रद्द की गई ट्रेनों में कई सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं, जिनके संचालन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top