धर्मशाला, 07 मई (Udaipur Kiran) । नगर निगम धर्मशाला के सकोह में पांच दशक से अधिक समय से संचालित डिस्पेंसरी को अन्यत्र शिफ्ट करने पर स्थानीय लोग विरोध पर उतर आए हैं। इस डिस्पेंसरी को सकोह से निचले सकोह में शिफ्ट किया जा रहा है, जिसके विरोध में वार्ड 8 के लोगों ने पार्षद अनुज कुमार के नेतृत्व में डीसी कांगड़ा को ज्ञापन सौंपा। यह डिस्पेंसरी वार्ड आठ व नौ के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।
वार्ड 8 के पार्षद अनुज कुमार ने कहा कि निचले सकोह में इस डिस्पेंसरी को ऐसी जगह शिफ्ट किया जा रहा है, जहां इसका किसी को लाभ नहीं होगा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से डीसी कांगड़ा को सुझाव दिया है कि इस डिस्पेंसरी को राजकीय उच्च विद्यालय के साथ खाली पंचायत भवन या फिर डीएमसी के खाली भवन में शिफ्ट किया जा सकता है, जो कि वार्ड आठ और नौ के मध्य स्थित है। इस दौरान वार्ड के लोग भी डीसी से मिलने पहुंचे थे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
