Uttar Pradesh

तेंदुआ नज़र आने के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों को नहीं भेजा स्कूल

वायरल विडियाें में गन्ने के खेत में तेंदुआ

मुरादाबाद, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । साेशाल मीडिया पर वायरल एक विडियाे के अनुसार जिले के थाना छजलेट क्षेत्र के ग्राम चांदखेड़ी के जंगल में गन्ने के खेत में ग्रामीणों को तेंदुआ नज़र आने के बाद जहां किसान खेत में जाने से डर रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों ने गुरुवार को बच्चों को स्कूल नहीं भेजा।

बुधवार को कार से जा रहे ग्रामीणों ने तेंदुए को देखकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इंसानों को अपने इतना करीब देखकर तेंदुए ने गुस्से से दहाड़ लगाई। वीडियो वायरल होने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण लाठी डंडे और हाथों में मशाल लेकर गांव में अब पहरादरी कर रहे हैं। तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने टीम को भेज कर तेंदुए को पकड़वाने की प्रक्रिया की शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारी इस बाबत कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top