गोपेश्वर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उद्योग विभाग द्वारा जनपद के मुख्य बाजारों में ऋण वितरण कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विक्रम सिंह कुंवर ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद के मुख्य बाजारों में ऋण वितरण कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उद्योग, कृषि, उद्यान, मत्स्य, उरेड़ा, सहकारिता, पशुपालन, पर्यटन तथा डेयरी विभाग की योजनाओं की जानकारी के साथ योजनाओं में आवेदन भरे जाएंगे। इस क्रम में गोपेश्वर में 11 और 28 नवम्बर को, चमोली में 13 और 30 नवम्बर, पीपलकोटी में 14 नवम्बर, जोशीमठ में 16 नवम्बर और 03 दिसम्बर, घाट में 19 नवम्बर, कर्णप्रयाग में 20 और 29 नवम्बर, गौचर में 21 नवम्बर, देवाल में 22 नवम्बर और 04 दिसम्बर, थराली में 23 नवम्बर और 05 दिसम्बर, नारायणबगड में 25 नवम्बर, पोखरी में 26 नवम्बर, गैरसेंण में 27 नवम्बर और 06 दिसम्बर, नन्दप्रयाग में 02 दिसम्बर को कैंप आयोजित किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल