बांदा, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांदा जनपद में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर एक दर्दनाक हादसे में गैस सिलेंडर लदा लोडर सड़क छोड़कर 300 कदम दूर एक नीम के पेड़ से जा टकराया। हादसे में लोडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान पास के गांव के लोगों ने कालिंजर पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद लोडर चालक को बाहर निकाला और पास के रनखेरा गांव में तैनात चौकीदार रजोल की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया। सीएचसी में मौजूद डॉक्टर माया ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में जान गंवाने वाले चालक की पहचान मध्य प्रदेश के सतना जिले के खमरिया थाना अंतर्गत कोलगांवा निवासी 40 वर्षीय पुरुषोत्तम दाहिया के रूप में हुई। मृतक के पिता शिवशरण दाहिया ने बताया कि उनका बेटा कानपुर से गैस सिलेंडर लोड कर सतना जा रहा था। रास्ते में कालिंजर थाना क्षेत्र के पुरैनिया तिराहे के पास यह हादसा हुआ।
शिवशरण ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उनके बेटे को गाड़ी चलाते वक्त नींद की झपकी आ गई, जिससे यह दुर्घटना घटी। हादसे के बाद मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुरुषोत्तम के परिवार में चार बेटियां और एक बेटा हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया।
कालिंजर पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह