Uttar Pradesh

नई शिक्षा नीति के तहत एलएलएम कोर्स की जल्द होगी शुरुआत

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की फाइल फोटो

जौनपुर, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह एलएलएम (मास्टर ऑफ लॉ) कोर्स की शुरुआत होने जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसी सत्र से इस कोर्स को प्रारम्भ करने की योजना बनाई है। विद्या परिषद की बैठक में इस कोर्स को मंजूरी मिल चुकी है। कोर्स में कुल 20 सीटें निर्धारित की गई हैं।

छात्रों को प्रवेश के लिए पीयूकैट परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को ही प्रवेश मिलेगा। कोर्स की वार्षिक फीस 60,000 रुपये निर्धारित की गई है। विधि विभाग में पाठ्यक्रम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इस मामले में सोमवार को बात करते हुए परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के साथ गाजीपुर और जौनपुर के कई महाविद्यालयों में भी विधि की पढ़ाई होती है। प्रशासन के अनुसार, यह कोर्स विधि के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। नई शिक्षा नीति के तहत यह कोर्स विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देगा। यह कानूनी अनुसंधान और उच्च अध्ययन में छात्रों की मदद करेगा। विश्वविद्यालय जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया की अधिसूचना जारी करेगा।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top