लखनऊ, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि महाकुम्भ में पशुधन विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार हो रहा है। विभागीय अधिकारी देशी नस्ल की गायों की महत्ता को महाकुम्भ में आये श्रद्धालुओं को अवश्य बतायें। विभागीय योजनाओं से किसानों और पशुपालकों को बड़ी संख्या में जोड़ने का भरपूर प्रयास होना चाहिए।
विधानभवन स्थित कार्यालय कक्ष में पशुधन विभाग की बैठक में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि चारागाहों को माफियाओं से कब्जा मुक्त कराते हुए मनरेगा से बहुवर्षीय और सीजनल चारा बुआया जाए। गोआश्रय स्थलों के निर्माण कार्यों एवं पशुओं की वैक्सीन, दवाईयों, औषधि में मिलावट, गुणवत्ता की कमी की शिकायतें प्राप्त होने पर सम्बंधित संस्थाओं की जांचकर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए।
उत्तर प्रदेश में 14 जनवरी से 02 फरवरी तक आयोजित पशु कल्याण पखवाड़े को लेकर धर्मपाल सिंह ने कहा कि लोगों को बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा के बारे में सिखाया जाए। सड़क किनारे एवं अन्य स्थानों पर बीमार एवं घायल पशुओं के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित किये जाएं। दूध निकालने के लिए पशुओं को दिये जाने वाले आक्सीटोसिन इंजेक्शन के हानिकारक प्रभाव के बारे में बताया जाए। प्लास्टिक बैग विरोधी अभियान शुरू कर लोगों को जागरूक किया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि गौशाला कर्मियों के लिए कार्यशाला आयोजित की जाए ताकि बायो गैस, वर्मी कम्पोस्ट, जैव कीटनाशक, अगरबत्ती एवं पंचगव्य औषधियों के उत्पादन हेतु गौजनित पदार्थों का उपयोग किया जा सके। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर आवारा एवं पालतू पशुओं के टीकाकरण के लिए एन्टी रैबीज शिविर का आयोजन किया जाए। गो आश्रय स्थलों पर गोवंश के ठंड से बचाव के लिए त्रिपाल अलाव आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। ठंड से किसी भी गोवंश की मृत्यु न हो।
बैठक में पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव के.रविन्द्र नायक, विशेष सचिव देवेन्द्र पाण्डेय, पशुपालन विभाग के निदेशक प्रशासन एवं विकास डाॅ. जयकेश कुमार पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र