Haryana

पशुधन बीमा योजना सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में शामिल

चंडीगढ़, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में पशुपालन तथा डेयरी विभाग की पंडित दीन दयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना-राष्ट्रीय पशुधन मिशन को सेवा का अधिकार अधिनियम 2014 के दायरे में शामिल किया गया है। अब यह योजना 45 दिन की निर्धारित समय-सीमा के प्रदान की जाएगी।

मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है। इस योजना के लिए विभाग के उप-मंडल अधिकारी को पदनामित अधिकारी नामित किया गया है। शिकायत निवारण के लिए उप-निदेशक, पशुपालन तथा डेयरी/सघन पशुधन विकास परियोजना को प्रथम अपीलीय अधिकारी बनाया गया है। जबकि हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक अथवा उप-निदेशक स्तर के उनके प्रतिनिधि को द्वितीय अपीलीय अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top