-दाहोद पुलिस की संवेदनशील कार्य को गृह राज्य मंत्री से मिली सराहना
-10 वर्ष के सड़क हादसों का मैपिंग कर रोड इंजीनियरिंग से 1 साल में 85 हादसों में कमी
दाहोद, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । दाहोद जिला पुलिस ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए संवेदनापूर्वक 10 वर्ष के सड़क हादसों का बहुआयामी विश्लेषण कर एक साल में 85 सड़क हादसों में कमी लाने में सफलता हासिल की है। दाहोद पुलिस के इस अभिनव कार्य से 69 लोगों की जान भी बची है। दाहोद पुलिस के इस मानवीय कार्य का गुजरात सरकार का भी ध्यान आकर्षित किया है। राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने दाहोद पुलिस अधीक्षक राजदीपसिंह झाला समेत पूरी टीम को इस कार्य के लिए सराहना की है।
दाहोद जिला पुलिस ने सड़क हादसों को लेकर गंभीरतापूर्वक बहुआयामी विश्लेषण कर इसमें अपेक्षित कमी लाने में सफलता पाई है। इसके तहत ट्रैफिक जागरूकता, ड्रंग एंड ड्राइव पर रोक, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग आदि को लेकर विशेष अभियान चलाया। पुलिस प्रशासन ने इसके लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग कर प्रभावी रूप से ट्रैफिक मैनेजमेंट किया। इसके साथ पिछले 10 साल के सड़क हादसों का मैपिंग कर रोड इंजीनियरिंग के जरिए जरूरी सुधार भी किए गए। इसके अलावा दाहोद जिले से गुजरने वाली सड़कों, हाईवे पर गंभीर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इन्टरसेप्टर वान से पेट्रोलिंग, स्पीड गन से ओवर स्पीड की निगरानी, हेल्मेट, रांग साइड के केस, ब्रेथ एनलाइजर की मदद से ड्रंक एंड ड्राइव पर रोकथाम आदि के प्रयास किए गए। इसके साथ जिले के सीसीटीवी कैमरे के नेटवर्क से ई-चालान के केस किए गए। पुलिस की ओर से ट्रैफिक संबंधी अपराध, ट्रैफिक पैटर्न, ड्राइविंग विहेबियर, रांग साइड स्पॉट, नाइट ब्लैक स्पौट आउट करने समेत विशेष कार्य के साथ सेमिनार, रैली, पंपलेट वितरण आदि कार्यक्रम किए गए। दाहोद जिला पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने को लेकर इस दौरान वर्ष 2024 सितम्बर तक ओवर स्पीड के 15,065 केस, रांग साइट के 13,372 केस, रश ड्राइविंग के 1538 केस और ड्रिंग एंड ड्राइव के केस किए।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय