Bihar

ग्रामीण क्षेत्र मे जीविका रोजगार सह मार्गदर्शन मेला संपन्न, 341 अभ्यर्थियों ने कराया पंजीयन

रोजगार मेला

सहरसा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की वाहक बन रही जीविका अब रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध करा कर उनका भविष्य उज्ज्वल बना रही है।

जीविका द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत लहठन चौधरी कॉलेज कैंपस, बलूआहा चौक, महिषी मे बीडीओ सुशील कुमार एवम बीपीएम आशीष ठाकुर ने सम्मलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से जीविका के रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का उदघाटन किया।इसमे 15 विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाए गए। इसमे 341 युवाओं ने रोजगार के लिए अपना पंजीकरण कराया। इनमें से 223 युवाओं को रोजगार के लिए सीधे प्राथमिक रूप से चयन किया गया। वही स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण के लिए 118 युवाओं ने अपना नामांकन कराया।

बीडीओ सुशील कुमार ने कहा कि जीविका की वजह से महिलाओं मे जागृति आई है । इससे सरकार की योजनाओ का लाभ उन तक पहुंच रहा है । आज जीविका के प्रयास से देश विदेश की कंपनियां आप के घर आकर युवक युवतियों को नौकरी दे रही हैं। ये बहुत अच्छी बात है।

लहठन कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए जीविका का यह प्रयास सरहनीय है।युवाओ को इस प्रकार के अवसरों का लाभ लेना चाहिए।जीविका के प्रबंधक रोजगार राकेश कुमार ने बताया कि जीविका से जुड़े परिवारों की घर की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे है।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top