जयपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम की 118वीं कड़ी का लाइव प्रसारण सुना गया। भाजपा संगठन पर्व प्रदेश संयोजक नारायण पंचारिया की उपस्थिति में भाजपा पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को ध्यान पूर्वक सुना। इस दौरान संगठन पर्व के प्रदेश सह प्रभारी हरिराम रणवां, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र कटारा, मनीष सिसोदिया सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा संगठन पर्व प्रदेश संयोजक नारायण पंचारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2025 में पहली बार मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए संविधान सभा के सदस्यों को नमन किया और बाबा साहब अंबेडकर, डॉ राजेंद्र प्रसाद तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ऑरिजनल ऑडियो सुनाई। मोदी ने इन महापुरूषों के विचारों से प्रेरणा लेने तथा भारत निर्माण के लिए कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना पर भी चर्चा की। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से लेकर गंगा सागर मेला, पौष शुक्ल द्वादशी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर्व की वर्षगांठ पर भी मन की बात कार्यक्रम में चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से इंसानों तथा जानवरों के मध्य आपसी संबंधों की भी चर्चा की। मोदी ने इस कार्यक्रम में अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर आदिवासी समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाए जाने के किस्से भी देशवासियों के सामने सुनाए। मोदी ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाए जाने पर भी देशवासियों से चर्चा की। मोदी का यह कार्यक्रम प्रेरणादायक रहा।
—————
(Udaipur Kiran)