Uttrakhand

दूरस्थ आंगनबाड़ी केंद्रों का लाइव निरीक्षण, मंत्री रेखा आर्या ने ‘बैणियां संवाद’ की शुरुआत

आंगनबाड़ी बहनों व बच्चों से विभागीय मंत्री रेखा आर्य संवाद करती।

देहरादून, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के दूरस्थ गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं को परखने और सुधारने के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बैणियां संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। इस पहल के तहत मंत्री स्वयं वीडियो कॉल के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और बच्चों से संवाद कर रही हैं।

कार्यक्रम के पहले एपिसोड में मंत्री ने अपने कैंप कार्यालय से वीडियो कॉल पर बागेश्वर जनपद के माजियाखेत आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री गीता और उत्तरकाशी के नकोट केंद्र पर काम कर रही कार्यकत्री तारा के साथ बातचीत की।

मंत्री रेखा आर्या ने उनसे पूछा कि बच्चों की पढ़ाई, खाने-पीने, पोषण और आंगनबाड़ी केंद्र की रसोई की व्यवस्थाएं कैसी चल रही हैं। वीडियो कॉल पर ही केंद्र की किचन आदि का निरीक्षण भी किया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री से सुधार के लिए उनके सुझाव भी मांगे। इस दौरान मंत्री ने बच्चों से भी एक-एक कर वीडियो कॉल पर बातचीत की। बच्चों ने उन्हें मिलने वाले खाने व पढ़ाई लिखाई के बारे में मंत्री को सीधे जानकारी दी।

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि यह कार्यक्रम समय-समय पर नियमित रूप से चलाया जाएगा। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को यह जानकारी नहीं होगी कि किस दिन किसके पास वीडियो कॉल जाएगा। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाने में अंडे न पहुंचने पर मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से जवाब भी मांगा है।

इस अवसर पर पर उपनिदेशक विक्रम सिंह, मुख्य प्रोबेशन अधिकारी मोहित चौधरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी नीतू फुलारा मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top