जयपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । देश-दुनिया में गायत्री महामंत्र और यज्ञ पर हुए वैज्ञानिक शोध से आमजन को परिचित करवाते हुए दैनिक दिनचर्या में दोनों को शामिल करने की प्रेरणा देने के लिए रविवार को आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में सुबह नौ से ग्यारह बजे तक यजन-2025 का आयोजन किया जाएगा। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में होने वाले आयोजन में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वान यज्ञीय जीवन पद्धति पर विचार व्यक्त करेंगे। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि आयोजन निशुल्क है। इसमें कोई भी शामिल हो सकता है। यजन- 2025 का शुभारंभ गुरु वंदना के साथ होगा। इसके बाद वेदमाता-देवमाता-विश्व माता गायत्री गोविंद देवजी और गुरू सत्ता का सोडशोपचार पूजन किया जाएगा।
दिवंगत परिजनों के निमित्त देंगे विशेष आहुतियां
इस मौके पर नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ भी होगा। यज्ञ गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी की टोली संपन्न कराएंगी। गायत्री एवं महामृत्युंजय महामंत्र के साथ यज्ञ देवता को आहुतियां अर्पित की जाएंगी। रोग मुक्ति की कामना के साथ सूर्य गायत्री मंत्र से आहुतियां प्रदान की जाएंगी। लोग दिवंगत परिजनों की आत्म शांति के लिएयम गायत्री महामंत्र से भी आहुतियां अर्पित करवा सकेंगे। इसके लिए दिवंगत परिजन का केवल नाम बताना होगा।
शांतिकुंज हरिद्वार से मंगवाई हवन सामग्री
हवन के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से विशेष हवन सामग्री मंगवाई गई है। इसमें चालीस से अधिक जड़ी बूटियां हैं। ज्यादातर औषधियां शांतिकुंज के हर्बल पार्क में ही उगाई जाती है। उन्हें सूखाकर गायत्री महामंत्र की स्वर लहरियों के बीच हवन सामग्री के रूप में तैयार किया जाता है। यह सामग्री रोग नाशक और पर्यावरण को शुद्ध करने वाली होती है।
दस रुपये में प्रतिदिन हवन का देंगे लाइव डेमो
यजन-2025 का मुख्य आकर्षण सुगम यज्ञ का लाइव डेमो होगा। लोग अपने घर पर मात्र दस रुपये में कैसे हवन कर सकते हैं इसका लाइव डेमो दिखाया जाएगा। इसके लिए सुगम यज्ञ किट तैयार किया गया है। इसमें एक माह तक घर पर हवन करने के लिए आवश्यक सभी सामान हैं। प्रतिदिन अग्नि देवता को भोजन करवाने के लिए बलिवैश्व यज्ञ के बारे में भी लोगों को अवगत कराया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)