Uttrakhand

नन्हें-मुन्नों ने नृत्य प्रस्तुतियों से मन मोहा

ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के नन्हे कलाकारों ने

ऋषिकेश, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय सांस्कृतिक समारोह में शनिवार को प्राथमिक वर्ग के नन्हें-मुन्नों बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से मन मोह लिया।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य एस. एस. भंडारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात् छात्राओं की ओर से गणेश स्तुति की गई।

रंगारंग कार्यक्रमों का दौर जब शुरू हुआ तो कक्षा एलकेजी के नन्हें-मुन्नों सितारों की नृत्य प्रस्तुति और रंगीन पोशाकों से मंच जगमग हो उठा।

छात्रों की ओर से नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर की ओर से प्रेरित नृत्य शैली की झलक प्रस्तुत की गई। साथ ही मां दुर्गा के नौ रूपों को मंच पर प्रस्तुत कर छात्रों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नन्हें कलाकारों की इस प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब तालियां बजाकर सराहा।

कक्षा एक के बच्चों ने उत्तराखंडी परंपरा के अनुरूप पहाड़ी परिधान में गढ़वाली एवं कुमाऊनी नृत्य प्रस्तुत कर राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति का परिचय दिया। विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य नाटिका के माध्यम से दर्शकों को जैव-विविधता के लिए जागरुक किया।

कार्यक्रम के अंत में जब सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को छात्रों की ओर से अपनी नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों, अभिभावकों अन्य दर्शकों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और इससे होने वाले दुष्परिणामों व इससे बचाव के उपायों के नाट्य के माध्यम से जागरूक किया गया।

कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रबंधक विशन खन्ना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम केवल मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि जीवन में अनुशासन, सहयोग और आत्म अभिव्यक्ति का एक मजबूत मंच है। यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति, विरासत एवं परंपरा को और अधिक मजबूती प्रदान करते हैं।

प्रधानाचार्य एस. एस. भंडारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों के आत्मविश्वास, उत्साह और प्रतिभा को सराहा और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी को बधाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक वी. एन. खन्ना, कोषाध्यक्ष सी.एल. ढींगड़ा एवं प्रधानाचार्य एस.एस. भण्डारी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top