RAJASTHAN

खुशियों की गाडी के माध्यम से नन्हे कलाकार फेस्टिवल का आगाज़

खुशियों की गाडी के माध्यम से नन्हे कलाकार फेस्टिवल का आगाज़
खुशियों की गाडी के माध्यम से नन्हे कलाकार फेस्टिवल का आगाज़

जयपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अभ्युत्थानम वैलफेयर फाउंडेशन जयपुर की ओर से शुरू की गई “खुशियों की गाड़ी” को शासन सचिव खेल एवं युवा मामले विभाग डॉ. नीरज के पवन और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी विमल जैन द्वारा एसएमएस स्टेडियम से हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया गया।

अभ्युत्थानम की निदेशक रिद्धि चंद्रावत ने बताया कि आर्थिक कमज़ोर वर्ग के बच्चों तक कला एवं खेल को पहुंचाने के उद्देश्य से “खुशियों की गाड़ी” को जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है, साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जन में शिक्षा का अधिकार कानून एवं पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता को बढाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बच्चों को आर्ट किट, खेल सामिग्री, मेडिकल हेल्थ किट, लड़कियों और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन आदि वितरित की जा रही है। यह अभियान 3 जनवरी तक चलाया जाएगा तथा संस्था द्वारा 4-5 जनवरी को आयोजित किये जा रहे नन्हे कलाकार फेस्टिवल में जाकर यह रथ विराम लेगा।

चंद्रावत ने बताया कि एयू फाउंडेशन, राजस्थान पर्यटन विभाग, राजस्थान युवा बोर्ड, जवाहर कला केंद्र और अभ्युत्थानम के संयुक्त तत्वाधान में नन्हे कलाकार फेस्टिवल 4-5 जनवरी को शिल्प ग्राम, जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जा रहा है। नन्हे कलाकार बच्चों एवं युवाओं को राजस्थान की कला एवं संस्कृति से जोड़ने की एक अनूठी पहल है साथ ही नन्हे कलाकार एक अनूठा फण्ड रेसिंग फेस्टिवल भी है।

चंद्रावत ने बताया कि अभ्युत्थानम वेलफेयर फाउंडेशन एवं मशहूर लोक कलाकार एवं खड़ताल वादक देवू खान मांगनियार के संयुक्त तत्वाधान एवं निर्देशन में गत एक महीने से मांगनियार समुदाय के लगभग पच्चीस छोटे बच्चों को राजस्थानी लोक संगीत का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिनकी विशेष प्रस्तुति नन्हे कलाकार फेस्टिवल में देखने को मिलेगी। नन्हे कलाकार फेस्टिवल के इस महायज्ञ में आहुति देने के लिए चार विभिन्न प्रकार के म्यूजिक बैंड्स जिनमें इंडियन ओशियन, राहगीर, नीरज आर्या कबीर कैफे एवं युग्म बैंड जैसे प्रतिष्ठित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे । नन्हे कलाकार फेस्टिवल में राजस्थान के पचास से अधिक लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top