Jammu & Kashmir

कवि मोहन निराशा को उनकी 91वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, साहित्यिक संगोष्ठी आयोजित

कवि मोहन निराशा को उनकी 91वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, साहित्यिक संगोष्ठी आयोजित

जम्मू, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध हिंदी और कश्मीरी कवि और प्रसारक स्वर्गीय पंडित मोहन निराशा की 91वीं जयंती के अवसर पर जम्मू और कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी (जेकेएएसीएल) द्वारा बुधवार को राइटर्स क्लब, के.एल. सहगल हॉल में मोहन निराशा की याद शीर्षक से एक साहित्यिक संगोष्ठी आयोजित की गई।

शिक्षाविद डॉ. पी.एन. त्रिसाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बृज नाथ बेताब, अवतार मोटा और डॉ. अग्निशाखर सहित विद्वानों और कवियों द्वारा निराशा की साहित्यिक विरासत पर विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. जावेद राही के स्वागत भाषण से हुई और डॉ. चंचल शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन हुआ।

गायिका नैना सप्रू द्वारा युवा कलाकारों शिवानी ज्योति और शरद पंडिता के साथ संगीतमय श्रद्धांजलि ने कार्यक्रम को और भी अधिक गीतमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उपेन्द्र नाथ रैना ने किया, जबकि डॉ. रमेश निराशा ने संगीत की रचना की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top