Uttar Pradesh

देवा मेला महोत्सव में गजल और शायरी पर देर रात तक झूमते रहे श्रोता 

फ़ोटो

बाराबंकी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देवा मेला महोत्सव में ऑल इंडिया मुशायरे के शताब्दी वर्ष पर देश के कोने-कोने से आये नामचीन शायरों ने अपनी गज़ल और नज़्म पढ़कर खूब वाहवाही लूटी। देवा मेला में शनिवार को ऑल इंडिया मुशायरे की शुरुआत मुख्य अतिथि सिने अभिनेता राजबब्बर, विशिष्ट अतिथि जस्टिस फैज आलम खान इलाहाबाद हाईकोर्ट, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप और सांसद तनुज पुनिया ने शमां रोशन कर ऑल इंडिया मुशायरे की शुरुआत की।

इसके बाद मुशायरे के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर पत्रिका आबशार का विमोचन किया किया। मुशायरे की सदारत अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं शिक्षाविद डॉ. अम्मार रिवजी ने की। मुशायरे का संचालन शायर अजहर इकबाल ने किया। इस मौके पर मुशायरा के मुख्य संयोजक चौधरी तालिब नज़ीब, सह संयोजक फ़जल मदनी और एसएम हारिस आदि ने मुशायरा में आये हुए अतिथियों और शायरों को बुके भेंटकर और शाल ओढाकर सभी का इस्तक़बाल किया।

इस अवसर पर मेला कमेटी के सचिव एडीएम अरुण कुमार सिंह, एडीजे लखनऊ मीनाक्षी, एसीजेएम बाराबंकी वंदना, एसीजेएम डॉ. प्रीति भास्कर। कमेटी के सदस्यगण राय स्वरेश्वर बली उर्फ संजय बली, फव्वाद किदवई, इकबाल मुव्वशिर किदवई, संदीप सिन्हा, चौ. अशीरुद्दीन अशरफ, आदि उपस्थित थे।

बाराबंकी, देवा मेला 2024 में ऑल इंडिया मुशायरा कार्यक्रम के शताब्दी वर्ष (100 वर्ष) पूर्ण होने पर मुशायरा कार्यक्रम शुरू करने से पूर्व, पत्रिका आबशार 2024 का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top