
जम्मू, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू शहर के बाहु फोर्ट क्षेत्र के वार्ड 47 के बूथ नंबर 36 में रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलोरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड को कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर सुना।
कार्यक्रम में बूथ स्तर के कार्यकर्ता, ग्रामीण, महिलाएं, पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर बलोरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर माह ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों से सीधे संवाद करते हैं, जिससे जनता का उनसे लगाव लगातार बढ़ता है। उन्होंने ‘मन की बात’ को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि देश भर में इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार किया जाता है।
बलोरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बार पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और स्पष्ट संदेश दिया कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह संदेश पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में सफल सेब की खेती का उल्लेख कर किसानों को प्रेरित करने का भी प्रयास किया। बलोरिया ने कहा कि पहाड़ों से लेकर दक्षिण भारत तक किसानों के प्रयासों की सफलता, पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है।
‘मन की बात’ के कार्यक्रम के उपरांत, पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया। इस मौके पर सुमित कुमार, सुरेंद्र पट्याल, कैप्टेन मोती लाल, पंडित कुशल चंद, मुख्तियार सिंह, अक्षय सगोत्रा समेत अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
