Bihar

पारदर्शी तरीके से शीघ्र जारी होगी महिला  पर्यवेक्षिकाओं की सूची- निरुपमा शंकर

डीपीओ

नवादा, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

बाल विकास परियोजना के नवादा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निरुपमा शंकर ने कहा है कि जल्द ही पारदर्शी तरीके से नवादा जिले में चयनित महिला पर्यवेक्षिकाओं सूची जारी कर दी जाएगी। जिन्हें विभिन्न परियोजनाओं में भी स्थान दे दिया जाएगा ।

उन्होंने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग विभाग को बदनाम करने के उद्देश्य से रिश्वत मांगने जैसे गलत आरोप लगा रहे हैं। ।जबकि सच्चाई कुछ भी नहीं है ।उन्होंने कहा कि हमारे कार्यालय कर्मी रुचि कुमारी ने हस्ताक्षर छूट जाने पर एक अभ्यर्थी को बुलाकर उसे संचिका पर हस्ताक्षर कराया ।इसके बाद उनके परिजन गोला रोड निवासी अधिवक्ता राजकुमार ने किसी के बहकावे में आकर गलत आरोप लगाया । जिसकी जांच भी मेरे तरफ से की गई। आरोप बेबुनियाद पाए गए।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिल्कुल ही पारदर्शी तरीके से नवादा जिले में 29 महिला पर्यवेक्षकों के चयन के लिए काउंसलिंग कराया गया है। सरकारी निर्देशों के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की संख्या के 10 गुना की संख्या में अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कराया गया है। लेकिन जल्द ही मेधा अंक के अनुसार पारदर्शी तरीके से नवादा जिले के चयनित होने वाले 29 महिला पर्यवेक्षकों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी मनसा सफल नहीं होने पर गलत आरोप लगाया करते हैं ।जिससे कोई फर्क नहीं पड़ता है ।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी तरह रिश्वतखोरी का आरोप सही नहीं है। बिल्कुल ही पारदर्शी तरीके से चयन किया जाएगा। इसमें निष्पक्षता ,पारदर्शिता तथा ईमानदारी बरती गई। उन्होंने कहा कि 2019 में ही महिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे ।लेकिन अब तक चयन प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी। बाल विकास परियोजनाओं में महिला पर्यवेक्षकों की जरूरत को देखते हुए चयनित करना आवश्यक हो गया था ।इन्हीं जरूरत के कारण विभाग ने 29 महिला पर्यवेक्षकों के चयन का काम पूरा की है। कुछ और भी प्रक्रिया पूरा किए जाने के बाद शीघ्र इसे प्रकाशित कर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top