West Bengal

किराना दुकान से बिक रही थी शराब, लोगों ने किया हंगामा

उत्तरपाड़ा में किराना दुकान से बिक रही थी शराब, लोगों ने किया हंगामा

हुगली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।उत्तरपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 8 में प्रगति संघ क्लब के पास एक किराना दुकान से अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है और बड़ी मात्रा में अवैध रूप से बेची जा रही शराब को जब्त किया है।

आरोप है कि उत्तरपाड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 में हिंदमोटर प्रगति संघ क्लब के पास में एक किराना दुकान से शराब बेची जा रही थी। बुधवार को मुहर्रम के दिन शराब की दुकानें बंद थीं। लेकिन उस किराना दुकान के पास शराब खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। आरोप है कि यहीं से स्थानीय महिलाओं पर फब्तियां भी कसी जा रहीं थी। इसको लेकर इलाके में हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर उत्तरपाड़ा थाना कि पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपित को हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध रूप से बेची जा रही अंग्रेजी शराब भी जब्त कर लिया।

स्थानीय लोगों का दावा है कि पुलिस ने पहले भी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन रिहा होने के बाद उसने फिर से कारोबार शुरू कर दिया।

स्थानीय भाजपा नेता पंकज राय की का आरोप है कि वर्तमान में हर जगह अवैध कारोबार चल रहा है, पुलिस ठीक से काम कर रही है, लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव में वह भी झुक जाती है।

स्थानीय तृणमूल पार्षद तापस मुखर्जी ने कहा कि अन्याय को अन्याय ही कहा जाना चाहिए। मैंने कभी भी अन्याय बर्दाश्त नहीं किया है। मैंने उस दुकानदार बिस्तु नाथ को कई बार मना किया है। मैंने निवासियों से विरोध करने के लिए भी कहा है। अगर किराना दुकान में अवैध रूप से शराब बेची जाती है, पुलिस अवश्य कार्रवाई करेगी। यदि आप नगर पालिका को सूचित करेंगे तो दुकान का ट्रेड लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पांडे / गंगा राम

Most Popular

To Top