नई दिल्ली, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । द्वारका जिला पुलिस से बचकर भाग रहे शराब तस्कर की होंडा सिटी कार मेट्रो पिलर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। नंगली मेट्रो स्टेशन के समीप हुई इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने शराब तस्कर को धर दबोचा। आरोपित की पहचान सन्नी के रूप में हुई है। उसके कब्जे से होंडा सिटी कार तथा 68 पेटी शराब बरामद की गई है। आरोपित के खिलाफ पहले से चार मामले दर्ज हैं।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली कि हरियाणा से एक युवक शराब की तस्करी में लिप्त है। जो द्वारका और साउथ जिले में शराब की सप्लाई करता है। इस आधार पर गुरुग्राम सीमा पर निगरानी बढ़ाई गई। पुलिस टीम ने नजफगढ़ इलाके के नंगली मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार रात घेराबंदी की। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर कार चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर कार बैक कर भागने की कोशिश की। इस दौरान फुटपाथ पर बने मेट्रो पिलर से कार टकराकर रुक गई। कार चला रहे युवक ने बाहर निकलकर राणाजी एन्क्लेव की तरफ दौड़ लगा दी। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। उसकी पहचान सन्नी के रूप में हुई। कार की तलाशी लेने पर शराब की 68 पेटियां बरामद हुईं। आरोपित ओखला इलाके का रहने वाला है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
