
बेतिया, 24 मई (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के नौतन थाना क्षेत्र स्थित रियारपुर गंडक नदी में पुलिस की छापेमारी के दौरान तस्कर मुकेश कुमार ने नदी में छलांग लगा दी। शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद से वह लापता हैं।
पुलिस व एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन कर रही है लेकिन घटना के 24 घंटा बाद शनिवार तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम इलाक़ा में अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पहुंची थी।
छापेमारी की भनक लगते ही कई तस्कर भाग खड़े हुए। जब्कि मुकेश कुमार कुछ शराब की बोतलें छोड़कर नदी में कुद गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्पष्ट नही है कि मुकेश डुब गया या कोई और रास्ते फरार हो गया। शनिवार को सुबह से ही एसडीआरएफ की टिम गंडक नदी में खोज बीन में जुटी हुई है।इधर मुकेश के पिता सुदामा यादव ने बताया कि उसका लड़का गंडक पार खेती कर वापस आ रहा था।तभी शराब व शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस को देखकर व नदी में कुद गया।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
