HEADLINES

गुवाहाटी में रात 2 बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें: कैबिनेट का फैसला

डिब्रूगढ़ (असम), 20 मार्च (Udaipur Kiran) । असम सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक डिब्रूगढ़ में संपन्न हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

कैबिनेट में शराब की दुकानों को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया। अब गुवाहाटी में रात 2 बजे तक और अन्य स्थानों पर रात 12 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी।

नामरूप में यूरिया-अमोनिया परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया गया। इसमें भारत सरकार की 60 फीसदी और असम सरकार की 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी। भारत सरकार की चार एजेंसियां इसमें भाग लेंगी।

कैबिनेट में मोरान समुदाय के लिए विशेष निर्णय लिया गया। अरुणाचल प्रदेश में बसे मोरान समुदाय के लोगों को वहां स्थायी नागरिकता नहीं मिल रही है। इस मुद्दे के समाधान तक असम सरकार उन्हें पीआरसी (परमानेंट रेजिडेंट सर्टिफिकेट) नहीं देगी।

स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में सुधार को लेकर भी कैबिनेट में बड़े निर्णय लिए गए। मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में कई सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। अरुणाचल में बसे मोरान समुदाय को असम में आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।

एनएचएम कर्मचारियों व नर्सों के लिए विशेष फैसला कैबिनेट में लिया गया। सरकारी नियुक्तियों में आयु सीमा खत्म होगी, जिससे एनएचएम के कर्मचारी भी स्वास्थ्य विभाग की परीक्षाओं में बैठ सकेंगे।

कैबिनेट में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ग्वालपाड़ा सिविल अस्पताल का नामकरण शहीद निधनूर राम राजवंशी के नाम पर रखा जाएगा।

इसके साथ 31 मार्च से राज्य के सभी वेलनेस सेंटर्स में नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top