Haryana

रोहतक:दो दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके

रोहतक, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर दो दिन तक शराब के ठेके बंद रहेंगे। जहां-जहां पर भी चुनाव होने है, उन स्थानों पर नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस के आलाधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गए है कि प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट मुख्यालय दे और किसी भी तरह की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचें।

इसके अलावा वाहनों की भी चैकिंग की जा रही है। शनिवार सुबह से ही पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी और वाहनों की जांच पड़ताल की। पुलिस प्रवक्ता सन्नी सिंह का कहना है कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गए है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलग से रिजर्व फोर्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में 24 घंटे गस्त करने को कहा गया है। रोहतक सहित अन्य स्थानों पर होने वाले निकाय चुनाव को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीम भी बनाई गई है।

शराब तस्करों पर विशेष नजर

निकाय चुनाव को लेकर शराब तस्करों पर पुलिस की विशेष नजर है। चुनाव में शराब को इस्तेमाल न हो, इसके लिए पुलिस की अलग से टीमें बनाई गई हैं, जो कि लगातार छापेमारी में जुटी हुई हैं। साथ ही जहां-जहां पर चुनाव है, उन स्थानों पर दो दिन तक शराब के ठेके बंद रखने के निर्देश दिए गए है। पुलिस ने साफ कहा है कि अगर कोई शराब का ठेका खुला पाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top