Assam

मिजोरम जा रहे ट्रक से शराब की खेप बरामद, दो गिरफ्तार 

मिजोरम जा रहे ट्रक से शराब की खेप के साथ गिरफ्तार दो आरोपितों की तस्वीर।

इंफाल, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर की राजधानी इंफाल के लाला थाना क्षेत्र की लखीनगर चौकी के इंचार्ज ने मोनाचेरा एनएच 6 पर एक 12 पहिया ट्रक (एनएल- 01एडी- 6421) को पकड़ा, जो मिजोरम जा रहा था। वाहन की तलाशी लेने पर, ट्रक में सीमेंट की बोरियों के बीच 30 कार्टन (720 कैन) अवैध रूप से मिजोरम ले जाए जा रहे शराब के बरामद करने के बाद जब्त किए गए।

इस मामले में नुमान उद्दीन बरभुइयां और आमिर इमरान नामक दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top