भोपाल, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू करने पर विचार कर रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साेमवार काे अपने निवास से मीडिया काे जारी बयान में कहा है कि राज्य सरकार नीति में सुधार कर, धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू करने पर विचार कर रही है। इस संबंध में साधु-संतों द्वारा दिए गए सुझावों पर राज्य सरकार गंभीर है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कहा कि धार्मिक नगरों का वातावरण प्रभावित होने संबंधी शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं। साधु-संत मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराबबंदी की लगातार मांग उठा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि इन नगरों की पवित्रता अक्षुण्ण रहे। प्रदेश सरकार इस पर विचार कर रही है। अत: राज्य सरकार जल्द ही निर्णय लेकर इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कहा कि शराब दुकानें धार्मिक नगरों की सीमा से बाहर रहेंगी, ताकि धार्मिक वातावरण को लेकर जो लोगों की शिकायत आती है इस दिशा में हम ठोस कदम उठा पाए, हम गंभीर है और बहुत जल्द ही इस दिशा में निर्णय लेंगे। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कहा कि इसके लिए सरकार को अपनी शराब नीति में संशोधन करना होगा। हमारी सरकार आबकारी नीति में संशोधन करने पर विचार कर रही हैं। मुख्यमंत्री डाॅ यादव का कहना है कि बजट सत्र अब करीब है, ऐसे में इस सत्र के दौरान इस पर कोई बड़ा फैसला आ सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे