डीसी विक्रम सिंह ने कहा-हर पहलू पर नजर रख रहा है प्रशासन
फरीदाबाद, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के बाद से अब तक फरीदाबाद जिले में पुलिस व प्रशासन की टीमों ने 3.35 करोड़ रुपये से अधिक की शराब, नशीले पदार्थ, कैश व अन्य कीमती सामान जब्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बुधवार को बताया कि हर पहलू से मॉनिटरिंग करते हुए चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालना की जा रही है। उन्होंने बताया कि एसएसटी टीमों सहित अन्य गठित टीमें दिन रात फील्ड में हैं और किसी भी रूप से चुनाव प्रक्रिया के नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने में सतर्कता बरती जा रही है। डीसी विक्रम सिंह ने आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर गठित टीमों ने अब तक करीब 2 करोड़ 52 लाख रुपये की नगदी, करीब 55.27 लाख रुपये की कीमत की 13,176.81 लीटर अवैध तरीके से ले जाई जा रही शराब, करीब 4.25 लाख रुपये की कीमत के 30,309.71 ग्राम नशीले पदार्थ, 22.25 लाख के 3692 ग्राम कीमती धातु के सामान सहित 2.8 लाख रुपये की कीमत के अन्य सामान को सीज किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने विधानसभा स्तर पर की गई कार्रवाई के बारे में बताया कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में जांच प्रक्रिया के दौरान 96.28 लाख रुपये की नगदी, 21.18 लाख रुपये की कीमत की 5188.93 लीटर शराब, करीब 95 हजार रुपये के 2571 ग्राम नशीले पदार्थ व 48 हजार रुपये के अन्य 20 कीमती सामान को सीज किया गया है। वहीं बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करीब 14.94 लाख रुपये की नगदी, 2.89 लाख रुपये की कीमत की 994.51 लीटर शराब, करीब करीब 73 हजार रुपये के 2182.42 ग्राम नशीले पदार्थ व 20 लाख रुपये के 700 ग्राम कीमती धातु व 20 हजार का अन्य कीमती सामान को जब्त किया गया। इसी क्रम में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 7 लाख रुपये की नगदी, 6.21 लाख रुपये की 1535.08 लीटर शराब, करीब 2 हजार रुपये के 200 ग्राम नशीले पदार्थ व 15 हजार रुपये के अन्य 4 कीमती सामान को सीज किया गया है। एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 48.58 लाख रुपये की नगदी, 3.80 लाख रुपये की कीमत की 1331.92 लीटर अवैध शराब, करीब 44 हजार रुपये के 4462 ग्राम नशीले पदार्थ व 25 हजार रुपये के अन्य 8 कीमती सामान सीज किए। पृथला विधानसभा क्षेत्र में 2.5 लाख रुपये की नगदी, 13.50 लाख रुपये की कीमत की 2754 लीटर शराब, करीब 1.88 लाख रुपये के 18886 ग्राम नशीले पदार्थ व 45 हजार रुपये के अन्य 12 कीमती सामान को सीज किया गया है और तिंगाव विधानसभा क्षेत्र में चेकिंग प्रक्रिया के दौरान 81.9 लाख रुपये की नगदी, 7.67 लाख रुपये की कीमत की 1372.32 लीटर शराब, करीब 20 हजार रुपये के 2008 ग्राम नशीले पदार्थ व 2.25 लाख रुपये की 2992 ग्राम कीमती धातु व 1.23 लाख के 25.6 ग्राम के कीमती सामान को सीज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर