Uttrakhand

शराब में मिलावट का मामला : आबकारी इंस्पेक्टर सस्पेंड, आबकारी अधिकारी हटाए गए, ठेका हुआ सील 

शराब में मिलावट की गई

हरिद्वार, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पथरी थानाक्षेत्र के शाहपुर में देसी शराब ठेके पर टेट्रा पैक से इंजेक्ट सीरिंज से शराब चोरी कर उसमें मिलावटखोरी करने का भंडाफोड़ होने के बाद मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया है। इस मामले में हरिद्वार सर्किल में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर संजय रावत को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी को हल्द्वानी अटैच कर दिया गया है।

पथरी क्षेत्र के शाहपुर स्थित देसी शराब के ठेके पर सोमवार को देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम ने हरिद्वार आकर छापा मारा था। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय आबकारी विभाग की भूमिका पर सवाल उठे। मुख्यमंत्री धामी के संज्ञान लेने के बाद हरिद्वार सर्किल के इंस्पेक्टर संजय रावत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है जबकि जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी को हल्द्वानी मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। वहीं, दुकान को सील कर दिया गया है। आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल के स्तर से किए गए उक्त आदेश की जानकारी जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि दुकान की अनुज्ञापी कनिका कर्णवाल और अवैध धंधे में लिप्त पाए गए जोगिंद्र लंगड़ा के खिलाफ कार्रवाई के लिए अलग से रिपोर्ट भेजी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top