Bihar

लायन्स इन्टरनेशनल जिला तीन सौ बाइस ई का तृतीय कैबिनेट मीटिंग

मिटींग में शामिल क्लब के सदस्य

भागलपुर, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । लायन्स इन्टरनेशनल जिला तीन सौ बाइस ई की तृतीय कैबिनेट मीटिंग रविवार को भागलपुर में आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन जिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक और पूर्व जिलापाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। जिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग संपन्न हुई। इसमें रीजन चेयरपर्सन, जोन चेयरपर्सन और डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन ने अपने अपने क्षेत्र के क्लब की रिपोर्ट प्रस्तुत की। लायन्स क्विज का डिस्ट्रिक्ट में प्रथम बार चालीस दिन तक आयोजन कैबिनेट सचिव लायन डॉ.पंकज टण्डन के द्वारा करवाया गया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। रीजन चेयरपर्सन एवं जोन चेयरपर्सन ग्रुप में प्रथम स्थान डॉ.आभा कुमारी ने, द्वितीय स्थान प्रशान्त सुचन्ति ने एवं तृतीय स्थान शुभांकर झा ने हासिल किया।

डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन ग्रुप में प्रथम स्थान इला मित्तल ने, द्वितीय स्थान डॉ राजीव केजरीवाल ने और तृतीय स्थान रीतू अग्रवाल ने हासिल किया। डिस्ट्रिक्ट अवार्ड समारोह में सभी को सम्मानित किया जाएगा। कैबिनेट सचिव लायन डॉ.पंकज टण्डन ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और सेवा का कार्य करने के लिए और नये हाथ को जोड़ने के लिए सबों कोक्षप्रेरित किया। कोषाध्यक्ष लायन मनोज संकल्प ने सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उपजिलापाल द्वितीय लायन संगीता नन्दा ने स्किल डेवलपमेंट से नारी सशक्तिकरण की बात कही। निर्वर्तमान जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने नेतृत्व क्षमता के विकास की बात कही। जिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक ने लायन्स क्लब ऑफ बेगूसराय की अध्यक्ष लायन रीतू अग्रवाल एवं उनकी टीम को और रीजन चेयरपर्सन लायन श्रीकांत केसरी को लायन्स क्लब ऑफ खगड़िया की टीम को लायन्स परिवार में क्लब के रूप में जोडने के लिए हार्दिक बधाई और सम्मान दिया।

डिस्ट्रिक्ट के क्लब के द्वारा बेहतरीन सेवा कार्य के लिए सभी क्लब की सराहना की। मीटिंग में बिहार के पटना, छ दरभंगा, जमुई, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मुंगेर, जमालपुर, मोतिहारी, मुंगेर, झारखंड के गोड्डा एवं अन्य क्षेत्र के लायन बंधु पधारे। कैबिनेट सचिव लायन डॉ.पंकज टण्डन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कैबिनेट मीटिंग में एडमिनिस्ट्रेटर लायन ज्योति पुंज मेहरोत्रा, जी.एमटी.कॉर्डिनेटर लायन गोपाल खेतडीवाल, मार्केटिंग चेयरपर्सन लायन अविनाश साह, लायन प्रवीण कुमार, लायन ब्रह्मदेव प्रसाद साह, लायन सीए पुनीत चौधरी, लायन पुरूषोत्तम गुप्ता, लायन सागर सुमन, लायन सीए अम्बरीष अग्रवाल, लायन प्रदीप जालान एवं अन्य लायन सहयोग में रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top