उदयपुर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उदयपुर में लायन्स क्लब अंतरराष्ट्रीय ने 80 लाख की लागत से डायलिसिस सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में जरूरतमंदों को निशुल्क सुविधा मिल सकेगी।
लायन्स क्लब अंतरराष्ट्रीय के पूर्व निदेशक डॉ वी.के. लाड़िया ने बताया कि इस सेवा प्रकल्प का उद्घाटन लायन्स क्लब अंतरराष्ट्रीय के अध्यक्ष फ्रेब्रिशियो ऑलीवीरा और उनकी पत्नी एमरीलैस ऑलीवीरा 11-12 दिसंबर को करेंगे। यह सेंटर शहर के हिरणमगरी सेक्टर-4 स्थित लायन्स भवन में स्थापित किया गया है। सेंटर का निर्माण लायन्स क्लब फाउंडेशन, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और 25 दानदाताओं के सहयोग से हुआ है।
उन्होंने बताया कि इस सेंटर में छह आधुनिक डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं, जहां आर्थिक रूप से कमजोर बीपीएल किडनी रोगियों को निःशुल्क सेवाएं मिलेंगी। सेंटर का संचालन पेसिफिक मेडिकल कॉलेज करेगा, और किडनी विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष सोनी व उनकी टीम सेवाएं देंगी। यहां आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले रोगियों का भी डायलिसिस नि:शुल्क किया जाएगा। जो किसी भी तरह की योजना में कवर नहीं होते हैं, उनके लिए लागत जितना ही शुल्क निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में पीएमसीएच के संस्थापक राहुल अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। यह शहर का इस तरह का पहला बड़ा प्रोजेक्ट है जिसे स्वयंसेवी संस्था ने अपने भवन में स्थापित किया है।
लायन्स क्लब के मल्टीपल काउन्सिल के पूर्व चेयरमैन अरविन्द शर्मा ने बताया कि यहां कहीं से भी रोगी आ सकते हैं। सभी को यहां रजिस्ट्रेशन अवश्य कराना होगा।
लायन्स क्लब के हरीश आचार्य, लायन्स क्लब उदयपुर के जी.के.सोमानी, लायन्स क्लब के रीज़न चेयरमैन लायन के.वी.रमेश ने बताया कि इसकी मॉनिटरिंग प्रतिदिन की जाएगी। लायंस क्लब के ऐसे सेंटर भुज और पूना में हैं। राजस्थान में यह पहला केन्द्र बना है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता