पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन आरंभ की
हिसार, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । यहां की ऑटो मार्केट के व्यापारी के साथ शनिवार काे ठगी का मामला
सामने आया है। ऑटो मार्केट में दुकान चलाने वाले सेक्टर 15 हाउसिंग बोर्ड निवासी नरेंद्र
सिंह ने ठगी की शिकायत पुलिस को दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नरेन्द्र ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग की थी।
गत दिनों उसके पास ऑल कार्गो गति कंपनी के माध्यम से एक कुरियर आना था। कुरियर का पता
करने के लिए उसने गुगल पर जाकर नंबर सर्च किया और उस नंबर पर कॉल किया। कॉल उठाने वाले
ने खुद को कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि हम गति कुरियर से बोल रहे हैं।
जब उनसे कुरियर के बारे में पूछा तो उसने कहा कि आपने कुरियर पर हिसार का पिन कोड नहीं
डाला है। आपको पिन कोड डलवाने के लिए पांच रुपए खर्च करने होंगे। कुरियर कंपनी के कर्मी
ने कहा कि मैं आपको लिंक भेज रहा हूं और आप इस लिंक को ओपन करके पांच रुपए डाल दो।
नरेंद्र सिंह ने बताया कि मैंने बातों में आकर उस लिंक को ओपन करके पांच रुपये उसके
बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से डाल दिए।
इस तरह से पांच रुपये उसके खाते से कटते ही उसके
पास ओटीपी आने लगे और इस तरह से उसके उपरोक्त खाते से 19 हजार 224, 25 हजार, 5 हजार,
25 हजार और 25 हजार रुपये अलग अलग ट्रांजेक्शन में कट गए। इस तरह से लगातार रुपए कटने
के कारण उसे एहसास हुआ कि ये कोई कुरियर वाले नहीं है और ये मेरे साथ साइबर धोखाधड़ी
हो गई है। इस तरह से मेरे साथ 99 हजार 224 रुपए की धोखाधड़ी हो गई। शहर पुलिस ने केस
दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
