Uttrakhand

भाषा विज्ञानी आचार्य पं. पृथ्वीनाथ 18 को शैक्षणिक प्रवास पर उत्तराखंड आएंगे, भाषा और व्याकरण की समझाएंगे बारीकियां

भाषा की प्रतीकात्मक फोटो।

– देहरादून में होगी राष्ट्रीय कर्मशाला, देश भर से जुटेंगे अध्यापक

देहरादून, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश-देशांतर के अध्यापकों और विद्यार्थियों को शुद्धाशुद्ध शब्दों का सकारण बोध कराने और समझाने वाले व्याकरणवेत्ता एवं भाषा विज्ञानी आचार्य पं. पृथ्वीनाथ पांडेय आगामी 18 सितंबर को शैक्षणिक प्रवास पर उत्तराखंड आएंगे। देहरादून में वैल्हम गर्ल्स स्कूल की ओर से विद्यालय के ‘ऑडियो-विजुअल सेंटर’ में आयोजित होने वाली एक दिवसीय राष्ट्रीय कर्मशाला में बतौर मुख्य अतिथि प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से पधारेंगे। वे उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों के कई शिक्षण-संस्थानों, डाइट तथा सीमेट से आए अध्यापक-अध्यापिकाओं का भाषिक मार्गदर्शन करेंगे।

आचार्य की यह ऐसी पहली कर्मशाला होगी, जिसमें अध्यापक-अध्यापिका ही ज्ञान प्राप्त करेंगे। वैल्हम गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य विभा कपूर ने बताया कि आचार्य पं. पृथ्वीनाथ पांडेय ‘सर्जनात्मक पठन-पाठन-वाचन एवं लेखन-कला में हिंदी का महत्त्व’ विषय पर मार्गदर्शन करेंगे। लगभग पांच घंटे की पाठशाला में अध्यापन करने से पूर्व आकर्षक शैक्षिक परिवेश, शब्दों का मानकीकरण, उच्चारण और लेखन स्तर पर शुद्ध भाषा प्रयोग, शुद्धाशुद्ध शब्दों की पहचान, शुद्ध वाक्य गठन, वाद-विवाद, आशु सम्भाषण, सम्भाषण, कविता पाठ, निबंध लेखन इत्यादिक प्रतियोगिताओं के प्रति तत्परता, रचनात्मक कौशल का विकास, उच्चारण और लेखन-स्तर पर शुद्ध भाषा-प्रयोग, शुद्धाशुद्ध शब्दों की परख, शुद्ध वाक्य गठन, शब्द सामर्थ्य का विस्तार, अनुस्वार और अनुनासिक प्रयोग, पठित-अपठित पद्य और गद्य अवतरण का शीर्षक चयन, स्थूलांकित शब्द और वाक्यांशों के अर्थ तथा उनकी प्रभावकारी व्याख्या, विराम चिह्नों की उपयोगिता-महत्ता, अर्थ, भावार्थ, व्याख्या लेखन, सार और सारांशलेखन, संक्षिप्त लेखन, पत्र लेखन, सूक्ति व्याख्या आदि समझाते हुए प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासा शांत करेंगे। कर्मशाला के समापन पर मार्गदर्शक एवं मुख्य अतिथि आचार्य का विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान किया जाएगा।

————

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top