Haryana

गुरुग्राम: ट्रांसफार्मर पर विद्युत लाइन ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट से दर्दनाक मौत

-दो मिनट ही हुए थे ट्रांसफार्मर पर चढ़े और पीछे से लाइन चालू कर दी

-बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ यह बड़ा हादसा

गुरुग्राम, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । मंगलवार को गांव सिकंदरपुर बढ़ा में विद्युत लाइन ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। उसे ट्रांसफार्मर पर चढ़े हुए मात्र दो ही मिनट हुए थे और पीछे से लाइन चालू कर दी गई। आरोप है कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ। बिजली बंद करने का परमिट होने के बाद भी बिजली चालू कर दी गई थी। मृतक के पिता की शिकायत पर खेडक़ी दौला थाने में विभाग के खिलाफ लापरवाही की एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार लाइनमैन तेजपाल निवासी गांव मिर्जापुर जिला गुरुग्राम वह दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) का कर्मचारी था। मंगलवार की सुबह वह सिकंदरपुर-बढ़ा गांव में लाइनमैन तेजपाल ट्रांसफार्मर पर चढक़र बिजली ठीक कर रहा था। बिजली ठीक करने की सूचना दे दी गयी थी और जेई तसलीम से बिजली बंद करने का परमिट भी ले लिया गया था। लाइनमैन तेजपाल को ट्रांसफार्मर पर चढ़े अभी दो मिनट ही हुए थे कि किसी ने लापरवाही से बिजली लाइन चालू कर दी। चंद सेकेंड में ही करंट से उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस को बुलाया गया। मृतक लाइनमैन के परिजन भी मौके पर पहुंच गये।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कर्मचारी तेजपाल को ट्रांसफार्मर पर काम करते हुए मात्र दो मिनट ही हुए थे और पीछे से बिजली चालू कर दी गई। मृतक के पिता ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके बेटे की मौत लापरवाही के कारण हुई है। खेडक़ी दौला पुलिस स्टेशन में डीएचबीवीएन के खिलाफ लापरवाही की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच चल रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top