Madhya Pradesh

अनूपपुर: खम्भे में बिजली लाइन सुधारते समय लाइनमैन को लगा करंट, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

खम्भेा में झूलता लाईनमैन
बेहोश लाईनमैन को उतराते

अनूपपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कोतमा थाना अंतर्गत में बुधवार को नगर बिजली सुधार का कार्य कर रहें लाइनमैन को अचानक करंट लग गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, लाइनमैन यज्ञ नारायण कुशवाहा कोतमा के कॉलेज तिराहे के पास विद्युत सुधार का कार्य कर रहा था। वहीं उसने लाइट बंद करने की परमिट नहीं ली थी। उसे लगा की लाइट बंद है। इस दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और पोल पर ही लटक गया। काफी देर तक वह पोल पर ही लटका रहा। आसपास मौजूद लोगों ने जब देखा तो लाइन बंद कर लाइनमैन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाया गया है। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि, कॉलेज तिराहे के पास एक लाइनमैन करंट की चपेट में आने से झुलस गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top