जौनपुर,18 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत देश भर के 28,839 गांवों में 40.92 लाख डिजिटल घरौनियों का वितरण किया गया। शनिवार को जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 44,355 ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई।कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर घरौनी प्रमाण पत्र का महत्व बताते हुए राज्यमंत्री गिरिश चंद्र यादव ने कहा कि यह खतौनी की तरह एक वैध दस्तावेज है, जो ग्रामीणों को उनके घर का कानूनी अधिकार प्रदान करता है। इससे वे बैंकों से सरलता से ऋण प्राप्त कर सकेंगे। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने बताया कि सरकार ने ड्रोन सर्वे के माध्यम से गांवों में सम्पत्ति विवादों के समाधान का यह नवीन प्रयास किया है।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के अनुसार, घरौनी प्रमाण पत्र से ग्रामीणों को न केवल सम्पत्ति का वैध अधिकार मिलेगा, बल्कि राजस्व विवाद भी कम होंगे। साथ ही, यह प्रमाण पत्र स्वरोजगार और व्यवसाय की शुरुआत में सहायक होगा, जिससे जनपद का आर्थिक विकास भी होगा। कार्यक्रम के दौरान जनपद की सभी तहसीलों और विकास खंडों में भी घरौनी वितरण किया गया। इस मौके पर जिले के तमाम अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव