Uttar Pradesh

कंपोजिट विद्यालय में गिरी आकाशीय बिजली

स्कूल में पीड़ित बच्ची व अध्यापक से बात करते एसडीएम सिराथू

कौशांबी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । कड़ा बीआरसी के एक कंपोजिट विद्यालय में आकाशीय बिजली गिरी विद्यालय में बच्चे इंटरवल होने के चलते अपनी क्लास रूम से बाहर थे। बिजली गिरने से सरकारी स्कूल की एक छात्रा व उसे बचाने की कोशिश में एक अध्यापिका गश खाकर जमीन गिर पड़ी। एसडीएम सिराथू के मुताबिक, आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्रा व अध्यापिका बेहोश हुई। जिनका उपचार किया गया। स्कूल के बिजली के उपकरण खराब हुए है। शेष कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है।

कड़ा विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय मलाक निन्दूरा में सुबह करीब साढ़े 11 बजे इंटरवल हुआ था। स्कूल के सभी बच्चे खाना खाने के लिए क्लास से बाहर निकले थे। इसी दौरान बरसात होने लगी। स्कूल में बच्चे बरसात से बचने के लिए आसपास खड़े हो गए, जबकि छात्रा नंदिनी सरोज पुत्री श्रीपाल अचानक क्लास रूम में जाने लगी। उसी दौरान आकाश में तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली स्कूल के पास गिरी। अचानक नंदिनी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसे बचाने पहुची अध्यापिका प्रीति सिंह ने बच्ची को टंच कर लिया। जिससे उन्हे भी करंट लगा और वह गश खाकर गिर पड़ी। अचानक हुई घटना ने स्कूल के बिजली के उपकरण हाई वोल्टेज के चलते फुंक गए।

आनन-फानन में विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रा व शिक्षिका को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। हादसे की खबर पाकर एसडीएम सिराथू महेंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। छात्रा एवं अध्यापिका से बात कर एसडीएम ने उनका हाल जाना।

एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्रा एवं अध्यापिका बेहोश हुई थीं, जो अब खतरे से बाहर हैं। स्कूल के बिजली के उपकरण को नुकसान पहुंचा है। इसके लिए प्रिंसिपल से रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल घटना में जान का नुकसान नहीं हुआ है।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top