
जयपुर, 7 मई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से बारिश का दौर अनवरत जारी है। बुधवार को प्रदेश के एक दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। आंधी-बारिश का यह दौर आगामी चार दिन और जारी रहने की संभावना है। बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश माउंट आबू में 14 मिलीमीटर दर्ज की गई। आंधी बारिश से प्रदेश के सभी शहरों का पारा सामान्य या उससे कम दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अजमेर, अलवर, पिलानी, कोटा, चित्तौडगढ़, डबोक, जोधपुर, श्रीगंगानगर , माउंट आबू सहित अन्य शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। 38.6 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन और 27.1 डिग्री के साथ दौसा की रात प्रदेश में सबसे गर्म रही। आंधी-बारिश के बाद प्रदेश के कुछ शहरों का तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम तक पहुंच गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी (50-60 किलाेमीटर प्रतिघंटा ) बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश व मेघगर्जन होने की संभावना है। राज्य के दक्षिणी, पूर्वी व पश्चिमी भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश व आंधी (40-50 किमी प्रतिघंटा ) का दौर जारी रहने की संभावना है। आंधी-बारिश की गतिविधियों में 12-13 मई से कमी होने तथा तापमान में 3 से 5 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। राज्य में आगामी 5-6 दिन हीटवेव की संभावना नहीं है।
जयपुर में बादलों के बीच से चली धूप की आंख मिचौली, पारा बढ़ा
जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए रहे और मध्यम गति की हवाएं चली। बादलों के बीच से धूप की आंख मिचौली भी देखने को मिली। इससे जयपुर के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में 2.5 और रात के पारे में 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में जयपुर में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर बारिश होने की भी संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
