Uttrakhand

चार सितम्बर तक हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने का अनुमान

 (Udaipur Kiran) ।

देहरादून, 29 अगस्त, (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड मौसम विभाग ने वीरवार को एक सप्ताह की भविष्यवाणी जारी की है, जिसमें चार सितम्बर तक लगातार वर्षा के संकेत हैं। 29 अगस्त को प्रात: साढ़े 10 बजे जारी की गई भविष्यवाणी के तहत 30 व 31 अगस्त और एक सितम्बर को कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। जबकि दो सितम्बर से तीन सितम्बर तक अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। चार सितम्बर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है। अनुमान के तहत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर तथा हरिद्वार सभी जनपद शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि वर्षा के इस क्रम से बचाव करना आवश्यक है। इसी तरह राज्य अपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा गत 10 मई से जारी चारधाम यात्रा के बारे में कुछ आंकड़े जारी किए गए हैं। गुरुवार को बद्रीनाथ में 1450, हेमकुंठ में 545, केदारधाम में 631, गंगोत्री में 1213, यमुनोत्री में 677 कुल 4516 यात्रियों ने दर्शन किए हैं। क्रमिक रूप से कुल संख्या 33 लाख 9 हजार 615 तक पहुंच गई है। राज्य परिचालन केंद्र का मानना है कि प्राकृतिक आपदा के कारण 65 लोगों की मृत्यु हुई है। 30 लोग घालय हुए हैं। दो लोग लापता हैं । 122 बड़े पशुओं की क्षति हुई है। जबकि 200 छोटे पशुओं की क्षति हुई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार अलकनंदा, मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से कुछ नीचे है। यही स्थिति अन्य स्थानों की है। कई स्थानों पर दर्जनों मार्ग अवरुद्ध हैं जिन्हें खोलने का काम चल रहा है।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top