HimachalPradesh

हिमाचल की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात, शिमला व मनाली में खिली धूप

शिमला में खिली धूप

शिमला, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में मौसम का मिजाज बदला है। राज्य की पर्वत श्रृंखलाओं पर ताजा हिमपात हुआ है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई।

बारालाचा, कुंजुम और रोहतांग दर्रा बर्फ की सफेद चाद्दर से ढक गए हैं। इस बर्फबारी की वजह से विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा आधिकारिक तौर पर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है और अब अगले वर्ष गर्मियों में ही सैलानी रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकेंगे।

कुल्लू जिला प्रशासन ने सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया है। हर साल विंटर सीजन में रोहतांग दर्रा आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाता है। फिलहाल कुल्लू जिला के गुलाबा तक ही वाहनों को जाने की अनुमति दी गई है। रोहतांग दर्रा समुद्रतल से 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

हिल्स स्टेशनों में मौसम साफ, बर्फबारी का इंतजार बढ़ा

राज्य के प्रमुख हिल्स स्टेशनों शिमला, मनाली, डल्हौजी और धर्मशाला में रविवार को मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली है। इन हिल्स स्टेशनों में घूमने आए सैलानी बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शिमला और मनाली में दिसम्बर में सीजन की पहली बर्फबारी होती है। पिछले कुछ वर्षों से शिमला शहर में बर्फबारी में गिरावट आई है। उधर, राज्य के मैदानी हिस्सों में भी सूखे का दौर जारी है। पिछले दो महीनों से मैदानी इलाकों में बादल नहीं बरसे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल एक अक्टूबर से 30 नवम्बर तक राज्य में सामान्य से 98 फीसदी कम वर्षा हुई है।

लाहौल-स्पीति के कई स्थानों का माइनस में पारा

प्रदेशभर में ही न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है। खासतौर पर जनजातीय इलाके भीषण सर्दी की चपेट में हैं। लाहौल-स्पीति जिला में कई जगह पारा माइनस में बना हुआ है। यहां के ताबो, कुकुमसेरी और समधो में न्यूनतम तापमान क्रमशः -8 डिग्री, -6.1 डिग्री व समधो में -1.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। भीषण सर्दी से लाहौल-स्पीति में झरने, झीलें, नाले और अन्य प्राकृतिक जल स्त्राेत जम गए हैं।

अन्य शहरों की बात करें तो जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा में 0.4 डिग्री, सियोबाग में 2 डिग्री, मनाली में 4.1 डिग्री, बरठीं में 4.3 डिग्री, सोलन में 4.4 डिग्री, सुंदरनगर में 4.5 डिग्री, ऊना में 5 डिग्री, मंडी में 5.3 डिग्री, भरमौर में 5.4 डिग्री, पालमपुर में 5.5 डिग्री, कांगड़ा में 6.1 डिग्री, बिलासपुर में 6.5 डिग्री, धर्मशाला में 8.1 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 9.2 डिग्री, शिमला में 9.4 डिग्री, देहरा गोपीपुर में 10 डिग्री, नाहन में 10.3 डिग्री और पांवटा साहिब में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

अगले दो दिन बर्फबारी के आसार, चार से सात दिसम्बर तक साफ रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले दो दिन यानी दो व तीन दिसम्बर को उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फ़बारी होने की संभावना है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ गिर सकती है, वहीं अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। उन्होंने कहा कि चार से सात दिसम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top