Jammu & Kashmir

गुलमर्ग सहित ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार को हल्की बर्फबारी

जम्मू 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कश्मीर के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग सहित ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार को हल्की बर्फबारी हुई जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। शनिवार रात को बारिश के कारण लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2024 को भी रोकना पड़ा। कश्मीर में 3 दशक बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित किया जा रहा है

एक अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग के दूसरे चरण में 2.3 इंच के बीच बर्फबारी हुई और उत्तरी कश्मीर में गुरेज के राजदान दर्रे पर भी हल्की बर्फबारी हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले दस दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान पूरे क्षेत्र में ज़्यादातर शुष्क रहने का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा 7 और 8 अक्टूबर को मौसम ज्यादातर शुष्क रहने का अनुमान है कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि 9 से 10 अक्टूबर तक ज्यादातर शुष्क स्थिति रहेगी हालांकि कुछ इलाकों में थोड़ी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा 11 से 14 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top