Chhattisgarh

चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में  हल्की बारिश

राज्य में चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से  मध्यम बारिश

रायपुर, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बीते दो दिनों से चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलो में बीते रविवार काे मध्यम बारिश हुई है । आज (साेमवार) भी सुबह से प्रदेश के कई हिस्सों में बदल छाये हुए हैं, कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। इसके चलते प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। बदली के कारण रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार सुबह से बदली का मौसम है और कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।‘फेंजल’ के कमजोर होकर उत्तरी तमिलनाडु के ऊपर अवदाब क्षेत्र में बदलने की संभावना है। इसके प्रभाव से आगामी तीन दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री तक वृद्धि का भी अनुमान है। कुछ जिलों में सुबह कोहरा छा सकता है और आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा।

राज्य में रविवार को रायपुर सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। रायगढ़ में सर्वाधिक 8.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।वहीं, दंतेवाड़ा का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top