श्रीनगर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । कश्मीर घाटी में बुधवार को हल्की तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार कश्मीर घाटी में रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप दोपहर करीब 1.35 बजे आया, जिसका केंद्र श्रीनगर ज़िले में था। इस भूकंप का केंद्र श्रीनगर ज़िले के उत्तर में अक्षांश 34.20 और पूर्व में देशांतर 74.93 पर स्थित है जिसकी गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई है। भूकंप के झटके श्रीनगर और कश्मीर के कुछ हिस्सों में कुछ सेकंड तक महसूस किए गए। इस भूकंप में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि जिन लोगों को इस भूकंप की कंपन महसूस हुई, वे खुले में चले गए और काफी देर तक वहां पर ही रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह