Uttrakhand

‘लाइफ हिल गई’ नौ अगस्त को आएगी, देश-दुनिया काे दिखाएगी उत्तराखंड की सौंदर्य, परिवेश और रीति-रिवाज

'लाइफ हिल गई' नौ अगस्त को आएगी, देश-दुनिया काे बताएगी उत्तराखंड के सौंदर्य, परिवेश और रीति-रिवाज

देहरादून, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमश्री फिल्म्स की ओर से डिज्नी हॉट स्टार के सहयोग से निर्मित बहुचर्चित धारावाहिक श्रृंखला ‘लाइफ हिल गई’ आगामी नौ अगस्त को रिलीज होगी।

हिमश्री फिल्म्स की संस्थापक प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं निर्माता निर्देशक आरुषि निशंक ने शनिवार को एक सभागार में मीडिया से बातचीत में कहा कि दो वर्ष की कठिन मेहनत और समर्पण की श्रृंखला में उत्तराखंड की सरलता और अद्भुत सौंदर्य के साथ यहां के परिवेश एवं रीति-रिवाज को बहुत ही बेहतरीन तरीके से देश-दुनिया के सामने लाने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला की सौ प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में ही की गई है। ‘लाइफ हिल गई’ धारावाहिक में यहां की खूबसूरत वादियों को सुंदर और दिल को छू लेने वाली कहानी के साथ फिल्माया गया है। इस धारावाहिक की कहानी एक परिवार के बीच आपसी प्रेम, सौहार्द्र के साथ ही कटुता, स्पर्धा और व्यक्तिगत विकास भावना को जीवंत करती है।

निर्मात्री आरुषि ने कहा कि पिछले दिनों ही इस श्रृंखला का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसने काफी चर्चा बटोरी। अब तक ट्रेलर को सात करोड़ से अधिक लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं। निश्चित रूप से धारावाहिक को भी दर्शकों का भरपूर प्यार और स्नेह प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस धारावाहिक की प्रसारण से उत्तराखंड भविष्य में निर्माता और निर्देशक निर्देशकों की पहली पसंद बनता जाएगा। इससे यहां के फिल्म उद्योग, कलाकारों को अवसर, पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। आरुषि निशंक ने कहा कि इस धारावाहिक में हिंदी फिल्मों और धारावाहिकों के अनेक प्रमुख अभिनेताओं अभिनेत्रियों ने किरदार निभाए हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में मिर्जापुर फेम (मुन्ना भैया) देवेंद्र शर्मा, मुक्ति मोहन, कबीर बेदी, विनय पाठक, हेमंत पांडे, भाग्यश्री और कुशा सहित अनेक नामी कलाकारों ने अभिनय किया है।

कुशा कपिला और दिव्येंदु इस श्रृंखला में स्क्रीन सजा कर रहे हैं। यह हॉटस्टार ओरिजिनल अपने दादा (कबीर बेदी द्वारा अभिनीत) की विरासत के लिए दो भाई बहनों के बीच टकराव की कहानी है, जिसमें उनके दादा लंबे समय से वीरान पड़े एक होटल को बहाल करने की चुनौती देते हैं और कहते हैं कि जो इसमें सफल होगा उसे पूरी विरासत मिलेगी। दोनों भाई-बहन इसके लिए अपना पूरा प्रयास करते हैं, लेकिन तभी होटल की भूतिया होने की खबर फैलती है। सस्पेंस, थ्रिल, हॉरर, प्यार और प्रतिस्पर्धा जैसे अनेक नाटकीय घटनाओं के साथ किसको दादा की विरासत मिलती है, यह विषय दर्शकों में रोमांच और जिज्ञासा बनाए रखता है।

आरुषि निशंक द्वारा स्थापित हिमश्री फिल्म्स सशक्त कहानी, नैसर्गिक और अद्भुत दृश्यों के माध्यम से दर्शकों के साथ गहरी जुड़ाव वाली सामग्री बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हिमश्री फिल्म्स का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक समृद्धि, एकता, अनोखी विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य पर ध्यान केंद्रित कथाओं को प्रमाणिक रूप से देश-दुनिया के सामने लाना है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top