Bihar

फारबिसगंज का लाईफ सेवियर फाउंडेशन समस्तीपुर में हुआ सम्मानित

अररिया फोटो:सम्मानित होते संस्था के सदस्य

अररिया, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

जिले के फारबिसगंज की सामाजिक संस्था लाईफ सेवियर फाउंडेशन को समस्तीपुर में उनके सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए आज रविवार को सम्मानित किया गया।

संस्था को यह सम्मान रक्तदान,कन्यादान,गरीब लाचार बेबस लोगो के लिये आर्थिक मदद ,कृत्रिम अंग लगवाने से लेकर पर्यावरण के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया।समस्तीपुर में अपना बुक बैंक संस्था द्वारा संस्था को सर्वोउत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया।

संस्था अपने कार्य क्षेत्र मे लागातार प्रयासरत है।जिसके कारण अररिया जिला से बाहर के जिले के मरीजो को भी मदद पहुँचाई जा चुकी है।।अब तक दो हजार के अधिक मरीजो को रक्त ,दो दर्जन से अधिक लोगो को बेहतर उपचार के लिये आर्थिक मदद,और चार कन्याओं का कन्यादान ,दो लोगो को कृत्रिम अंग लगवा चुकी है।

इससे पहले भी संस्था को पटना ,मधुबनी,जयनगर,पश्चिम बंगाल,पूर्णिया,मधेपुरा आदि स्थानों पर सम्मानित किया जा चुका है।।

लाईफ सेवियर फाऊंडेशन को मिले इस सम्मान के लिये सचिव आदित्य भगत ,कोषाध्यक्ष रजत रजत रंजन,मीडिया प्रभारी अंशु कन्नोजिया,सुजीत झा,राहुल यादव,विपिन जयसवाल,सौरव दास,संजय तालुकदार,राजा दास,सुजीत सिंह,रितेश राणा,आदित्य सिंह,पवन साह,आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त की।।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top