Bihar

लाइफ सेवियर फाउंडेशन को विकास स्मृति सम्मान से किया गया सम्मानित

अररिया फोटो:सम्मानित लाइफ सेवियर फाउंडेशन के सदस्य

अररिया,05 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के मिथिला पब्लिक स्कूल में संस्थापक निदेशक प्रशासक स्मृति शेष विकास मिश्र की छठी पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। जिसमें विशिष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए लाइफ सेवियर फाउंडेशन को विकास मिश्र स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।

सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या पुतुल मिश्रा, निदेशक विपुल मिश्रा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं छात्र- छात्राओं ने स्मृति शेष विकास मिश्र के समाधि स्थल पर पुष्प और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के छात्र सत्येश मंगलम एवं छात्रा सुरभि शांडिल्य द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।विद्यालय की प्राचार्या पुतुल मिश्रा ने अपने संबोधन में स्मृति शेष विकास मिश्र के अविस्मरणीय योगदान की चर्चा की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल के महाप्रबंधक शरद चंद्र झा ने अपने संबोधन में कहा कि विकास मिश्र असाधारण प्रतिभा के थे,बावजूद इसके साधारण जीवन व्यतीत करते थे और सबको साथ लेकर चलते थे।

कार्यक्रम का संचालन का कार्य शिक्षक गोविंद मिश्रा ने निभाया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य अमित कुमार झा, शिक्षक पंकज झा, आलोक निरंजन,

हरेंद्र झा, मनोज झा,शान्तनु गांगेय, प्रमोद ठाकुर,सुशील झा एवं अन्य सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top