Uttrakhand

स्व. कमला बहुगुणा का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत   : ऋतु खण्डूरी

कार्यक्रम का शुभारम्भ करती उत्तराखण्ड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी
उत्तराखण्ड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी

लखनऊ, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रख्यात नेत्री, समाजसेवी एवं पूर्व सांसद स्व. कमला बहुगुणा के जन्मशताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय लखनऊ में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के 40 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों के मध्य वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आज के युवा कल देश के निर्माता होंगे। हमें अपने विचारों, आस्थाओं और दृष्टिकोणों को साझा करने के लिए मंचों की आवश्यकता है और इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को न केवल अपनी वाणी को सशक्त बनाने का अवसर प्रदान करती हैं, बल्कि समाज में व्याप्त विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का भी कार्य करती हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने कहा कि स्व. कमला बहुगुणा का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी शिक्षा, उनके दृष्टिकोण और उनके कार्यों ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया। हमें उनसे यह सीखने की आवश्यकता है कि हम किस प्रकार से समाज के कल्याण के लिए अपनी शक्ति और सामर्थ्य का उपयोग कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की आयोजित प्रतियोगित के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसरपर पूर्व राज्यपाल एवं उप्र सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य, राज्यसभा सांसद डाॅ. दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी, प्रसिद्ध गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी, बीबीडी ग्रुप की अध्यक्ष अलका दास गुप्ता भी उपस्थित रहीं।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top