Chhattisgarh

ठिठुराती ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, गर्म कपड़ों से भगा रहे ठंड

शहर के आउटर में सुबह आठ बजे तक छाया रहता है कोहरा।

धमतरी, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) ।इन दिनों मौसम सर्द बना हुआ है। हर दिन पड़ रही ठिठुराती ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है। आलम यह है कि सुबह आठ बजे तक शहर के आउटर में कोहरा छाया रहता है। लोग अलाव तापकर ठंठ भगा रहे हैं। गर्म कपड़ों के बगैर चलना मुश्किल हो चला है। जानकारी के अनुसार आगामी तीन दिनों तक उत्तरी सर्द हवा ऐसे ही ठुठराएगी।

उत्तरी हवाओं के कारण जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ बनने लगेगा और उत्तर भारत से शुष्क वायु आने लगेगी जिसका असर देश के सभी जिलों में पड़ रहा है। कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखण्ड में हो रहे हिमपात का असर प्रदेश में पड़ रहा है। मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहा। बुधवार को 28-10 डिग्री, गुरूवार को 25-9 डिग्री, शुक्रवार को 28-10 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। अगले शनिवार से ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी तब अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 11 डिग्री के आस- पास रहेगा।

फिलहाल मौसम के उतार-चढ़ाव के चलते इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल सहित निजी अस्पताल व क्लीनिकों में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में सामान्य दिनों में सर्दी, खांसी और बुखार के 10-20 मरीज अस्पताल पहुंच रहे थे जिनकी संख्या अब दोगुनी हो चुकी है। खासकर बच्चे और बुजुर्ग वायरल फीवर के शिकार हो रहे हैं। इन दिनों जिला अस्पताल में ओपीडी की पर्ची कटवाने वालों में सबसे अधिक सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज आ रहे हैं। वहीं निजी अस्पतालों में भी मौसमी बीमारी से प्रभावित मरीजों में बढ़ोत्तरी हो रही है।

इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंठ को देखते हुए नगर निगम द्वारा शहर के तीन स्थान नया बस स्टैंड, मकई चौक, जिला अस्पताल के पास अलाव जलाया जा रहा है। अलाव जलाए जाने से ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों को इससे काफी राहत मिल रही है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top