Bihar

पश्चिम चंपारण में आग के सहारे कट रही जिंदगी

पश्चिम चंपारण में आग के सहारे कट रही जिंदगी

बेतिया, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला में विगत कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की शीतलहर और ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अलाव के सहारे इस मौसम में जिंदगी काटने को विवश हैं ग्रामीण।

तेज पछुआ हवा से कनकनी जैसा मौसम बना हुआ है। अंचल कार्यालय द्वारा चौक चौराहे पर अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं किये जाने से आम लोगों को ठंड में परेशानी झेलनी पड़ रही है। ठंड का कहर वृद्ध और मासूम बच्चों पर पड़ने लगा है।ठंड से नन्हे बच्चे कोल्ड डायरिया जैसे बीमारी से ग्रसित हो रहें हैं। जनवरी के प्रारंभ में कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए गांव में जगह जगह अलाव जलाने की व्यवस्था लोग कर रहे हैं।दिनभर कुहासे में लोग ठिठुर ठिठुर कर जीवन बसर करने को मजबूर है। बच्चों को ठंड से बचाने के लिए दिनभर घर में लोग कैद किये रहते हैं। इस ठंड में ठंड से बीमारी की भी ख़बर लगातार मिल रही है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top