Madhya Pradesh

शिवपुरी: महिला की हत्या करने वाले को आजीवन कारावास

शिवपुरी, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिला कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विवेक पटेल ने शनिवार को पारित अपने फैसले में एक महिला के साथ लूटपाट करने के बाद सिर पर पत्थर मारकर निर्मम तरीके से हत्या करने के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी को पांच हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित भी किया हैं।

जिला न्यायालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी 2022 को बैराड़ के खरई डाबर गांव निवासी पंखोबाई घर से मवेशियों को चारा लेने निकली थी। इसके बाद वह शाम को वापस नहीं लौटी थी। शाम को उसका शव एक खेत पर पड़ा मिला। उसके शव से जेवर भी गायब थे। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। इसके बाद मामले में आरोपी शिवदयाल पिता गनेशा जाटव को हिरासत में लिया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार लिया, इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लूटे गए जेवर भी बरामद कर लिए। कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास और 5 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top