HEADLINES

नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के प्रयास, दोषी को उम्रकैद

Court

हुगली, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के चंदननगर महकमा अदालत ने एक नाबालिग के दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के दोषी को शनिवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।

वर्ष 2021 के जून महीने में पार्थ चौधरी नामक शख्स ने नाबालिग को बाइक पर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया और गला दबाकर हत्या का प्रयास किया था। आरोपित ने नाबालिग को मरा हुआ समझकर उसे हाइड्रेंट में फेंक दिया। दो दिन बाद स्थानीय लोगों ने नाबालिग को बचा कर अस्पताल पहुंचाया था। इसी मामले में शनिवार को चन्दननगर महकमा अदालत ने अपना फैसला सुनाया।

पार्थ चौधरी नाबालिग का पूर्व परिचित था। शादीशुदा पार्थ कभी-कभी नाबालिग पर उसके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था। वह अक्सर नाबालिग को छेड़ता था। गत 15 जून 2021 पंद्रह वर्षीय लड़की अपना मोबाइल फोन रिचार्ज कराने के लिए बाहर गई थी। तभी पार्थ उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गया। वह उसे चंदननगर के बिलकुली इलाके में एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। जब उसे रोका गया तो उसने नाबालिग के गले में दुपट्टा डालकर उसका गला घोंटने की कोशिश की। घटना में नाबालिग बेहोश हो गई। उसने मान लिया कि नाबालिग मर चुकी है। शख्स ने नाबालिग को उठाकर नाले में फेंक दिया और भाग गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top